Shoaib Akhtar says Imran Nazir was better player than Virender Sehwag | वनइंडिया हिंदी

2020-04-30 1,024

Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar lashed out at team managements of the past for not utilising the talent of explosive opening batsman Imran Nazir. According to Akhtar, the Indian opener wasn't as talented as Nazir but had a better brain than the Pakistani. The former pacer, while talking to a TV show by Cricket Pakistan, said, "I don't think Imran Nazir had the brain that Sehwag had. I don't think Sehwag had the talent that Imran Nazir had. There is no comparison with regards to talent.

शोएब अख्तर कुछ भी बोल रहे हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बेतुका बयान देते फिर रहे हैं. कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान का मैच करवाने पर तुले हुए थे. और अब उन्होंने कह दिया है कि इमरान नजीर वीरेंदर सहवाग से ज्यादा टैलेंटेड थे. हाँ, उस सहवाग से जिन्होंने पाकिस्तान के ही खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. और दो दोहरे शतक भी ठोके थे. शोएब अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान ने नजीर की प्रतिभा की कद्र नहीं की. उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इमरान नजीर उतने समझदार थे जितने सहवाग. मुझे नहीं लगता कि सहवाग में इतनी प्रतिभा थी, जितनी नजीर में थी.

#ImranNazir #VirenderSehwag #ShoaibAkhtar